रविवार, 3 जनवरी 2016

akshar

जगदीश भाई चौधरी पेज न० २

  में जगदीशभाई रामप्रसार चौधरी 
 चौधरी अक्षर विज्ञान के लेखक श्री जगदीशभाई रामप्रदाद चौधरी का
 आप सभी को हाथ जोडकर नमस्कार
   माध्यम से सर्व-संसार के सर्व-दु:ख मिटाए जा सकते है , कैसे मिटाए जा सकते है यह जानने के लिए आपको अक्षर ज्ञान प्राप्त करना होगा । मित्रो हमने गुरु के आशीर्वाद से और योग के माध्यम से  एवं ईश्वर की कृपया से जो अक्षर ज्ञान प्राप्त किया है उस अक्षर ज्ञान के
अक्षर ज्ञान आप कैसे प्राप्त कर सकते है ?
मित्रो अक्षर ज्ञान प्राप्त करने के लिए आपको यहां दी हुई जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढना होगा ।
मित्रो, ध्वनि पर तरह तरह की शोध करनेवाले वैज्ञानिक ,वर्षो से यह सोचकर शोध करने में लगे हुए है  कि हमारे हाथ कुछ ऐसा लगे कि हम जमाने में कुछ करके दिखा जाएं और  वैज्ञानिकों ने बहुत कुछ करके भी दिखाया है ।
 कहनेवाले तो यह भी कहते है कि जिसके सर पर भगवान का हाथ हो वह इंसान जमाने में कुछ भी कर सकता है या जिसके पास पैसा है वह जमाने में कुछ भी कर सकता है या सरकार जिसकी मदद करती है वह जमाने में कुछ कर जाता है ।
 में एक आम इंसान हुं न मेरे पास पैसा है और न सरकार की कोई मदद है ,में बहुत ही छोटे परिवार से हुं मेरे पास इतना पैसा नही है कि में अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन दे सकुं तो फ़िर अक्षर विज्ञान को में कैसे संसार तक पहुचा सकता हुं ।  
वैज्ञानिकों के पीछे तो सरकार होती है मेरे पीछे तो कोई नही है में मीडिया में जाता हुं तो मीडिया वाले एक दिन के २० मिनट का इतना पैसा मागते है कि वह मेरे बसकी बात नही है इस लिए में अक्षर विज्ञान की जानकारी को आप लोगों तक पहुचाने के लिए बेवसाट का सहारा लिया है 
 मित्रो, अक्षर विज्ञान एक ऐसी विज्ञान है जो वैज्ञानिकों को हर तरह की खोज में काम आएगी क्योंकि अक्षर विज्ञान में ध्वनि से संबंधित वह रहश्य है जिनके माध्यम से सभी वैज्ञानिक अपनी शोध को पूरा कर सकते है ,इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधित वैज्ञानिकों के लिए भी अक्षर विज्ञान बहुत उपयोगी सावित होगी क्योंकि स्वास्थ्य इंसान के नाम में आनेवाले अक्षरों के कारण से ही खराब होता है , बर्ना एक घर पांच लोग रहते हैं उनमें से एक ही बीमार क्यों पडता है इसका कारण क्या है?
दवा बनानेवाले वैज्ञानिक दुनियां में हजारों है और लाखों फैक्ट्रीयां तरह तरह की  दवा बनाने में लगी हुईं है और दुनियां में करोडों दवाखाने एवं मेंडीकल खुले हुए हैं फ़िर भी लोगों का स्वास्थ्य ठीक नही है घर घर में लोग बीमार पडे है लेकिन अक्षर विज्ञान एक ऐसी विज्ञान है जिसके माध्यम से समस्त  बीमारियों का नाश हो सकता है ।  
 ऐसा ही नही है कि अक्षर विज्ञान मेंडीकल लाईन के लिए ही बनी है अक्षर विज्ञान साधु,संतों एवं फ़कीरों के लिए भी बहुत उपयोगी है क्योंकि अक्षर विज्ञान में ऐसे ऐसे दिव्यज्ञान है जो संसार में न किसी ने पढे होंगे और न किसी ने सुने होंगे । 
 मित्रो, आम इंसान तो आम इंसान है मगर आम इंसान के लिए यह अक्षर विज्ञान जितनी काम आएगी उतनी शायद किसी के काम न आए, क्योंकि संसार में गरीबी लाचारी बहुत है जिसको मिटाने का एक ही उपाय है और वह है अक्षर विज्ञान का ज्ञान ।

                    बिना दवा के इलाज 
 १ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई नि:संतान नजर नही आएगा
२ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई निर्धन नजर नही आएगा
३ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई पुत्र हिन नजर नही आएगा 
४ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई बे घर नजर नही आएगा
५ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई बे रोजगार नजर नही आएगा
६ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई अपंग नजर नही आएगा
७ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई अंधा  नजर नही आएगा
८ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई लगडा  नजर नही आएगा
९ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई गुंगापन  नजर नही आएगा
१० अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई  बहरा्पन नजर नही आएगा
११ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई कोढी नजर नही आएगा
१२ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई  गवार नजर नही आएगा
१३अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई  पागल नजर नही आएगा
१४ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई अनपढ  नजर नही आएगा

१५ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई डायबिटीज रोग नजर नही आएगा  १७ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई  थायराइड रोग नजर नही आएगा १८ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई ब्लडप्रेशर रोग नजर नही आएगा १९ अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई मुटापा रोग नजर नही आएगा

  मित्रो , ऐसी हजारों समस्याएं संसार में बहुत है जिनका इलाज मात्र हमारी थोडीसी समझदारी है और वह समझदारी है अक्षर विज्ञान को ध्यान से पढना
 घर परिवार में लगने वाले दोष 
 अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई वास्तुदोष नजर नही आएगा 
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई भुमिदोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई मकानदोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई दिशा दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई दुकान दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई औफ़िस दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई फ़ेक्ट्री दोष नजर नही आएगा 
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई नाम दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई गांव दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई जिला दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई प्रान्त दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई देश दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई पिता दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई माता दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई पत्नि दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई नारीदोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई नर दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई देव दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई मानव दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान के ज्ञान से संसार में कोई जाती दोष नजर नही आएगा
अक्षर विज्ञान ऐसे हजारों दोषों का नाश करती जो मानव जीवन को तवाह करते है  
 अक्षर विज्ञान  का  ज्ञान सर्व-संसार में एक ऐसा दिपक जलाएगा कि जिसकी रोशनी से समस्त संसार चमकने लगेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें