शुक्रवार, 17 जुलाई 2015

akshar vigyan

मित्रो, चौधरी अक्षर विज्ञान भारत की एक ऐसी अनोखी विज्ञान है जिसमें हिन्दी के अक्षरों द्वारा विधि के विधान का कुछ रहस्य निकाला गया है ऐसा रहस्य जो अबसे पहले न कभी किसी ने सुना होगा और न कहीं पढा होगा ।
    चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में ज्योतिष की जानकारी के अलावा इन्सान को ऐसे-ऐसे ज्ञान प्राप्त होंगे जो उसके जीवन के लिए बहुत ही मुल्यवान एवं ज्ञानवर्धक साबित होंगे, चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में दी गयीं जानकारियों द्वारा इन्सान अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान  कर सकता है , इस पुस्तक में दीए हुए ज्ञान के द्वारा मानव समाज को गरीबी, दु:ख-दारिद्र पुत्रहीन, नि:संतान जेसे महायोग से बचाया जा सकता है इसके अलावा लडाई झगडे तलाक जेसी समस्यों का आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है, यही वह समस्या हैं जिनके  चक्कर में आकर इंसान आपने जीवन को नर्क के समान बना लेता है , कोई इंसान हत्या कर देता है तो कोई आत्म हत्या करता है ।
     मित्रो, संसार में समस्यें बहुत हैं मगर समाधान भी हैं जैसेकि वास्तुदोष, जन्मजातदोष, जन्मभुमिदोष, कर्मभुमिदोष, विवाहदोष, पु्त्रदोष, नारीदोष,गाँवदोष, स्वरदोष ऐसे हजारों दोषों का  संसार से सर्वनाश करने के लिए ही अक्षर  विज्ञान  की पुस्तक का निर्माण किया गया है, अक्षरज्ञान और मानव जीवन पर ही आधारित है हमें पूरा यकीन हैं कि यह पुस्तक समस्त संसार में रहनेवाले मानवों एवं जीवों के हित में साबित होगी।
     चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में दिये गये अदभुत अक्षरज्ञान से देश एवं समाज को काफ़ी लाभ होगा जैसेकि देश में से अपराध, अन्याय, हत्या, आत्महत्या, लूट-पाट, झगड़े, तलाक इत्यादि कम होंगे और वृद्ध-आश्रमों में बढ़नेवाली वृद्धों की संख्या कम होगी और नारी निकेतन में बढ़नेवाली महिलाओं की संख्या को कम करने में यह पुस्तक के लेख कामयाब होगे , इस के अतिरिक्त बच्चों को अनाथ होने से एवं बच्चों को फ़ेल होंने से और कुपोषण का शिकार बनने से रोकते हुए मानव जीवन को स्वच्छ बनाने में इस पुस्तक के लेख कामयाब होगे  
          चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक को पढ़ने के बाद इन्सान अन्धश्रद्धा, अन्धविश्वाश का शिकार नहीं होगा, क्योंकि ब्रह्माण्ड की समस्त अक्षर शक्‍ति एवं ध्वनि की शक्‍तियों द्वारा इस पुस्तक का निर्माण हुआ है। ब्रह्मज्ञान और आत्मज्ञान के  द्वारा की गई प्रकाशित पुस्तक ध्वनि- अक्षर एवं मानवों की वह सच्चाई को साबित करेगी जिसके कारण इन्सान ना-ना प्रकार के दु:ख पाता है और अक्षरों के दुश्प्रभाव के कारण इंसान आर्थिक एवं मानसिक तनाव में आकर  अपने जीवन को नरक के समान बना लेता है।
  मित्रो, सतयुग से लेकर कलयुग तक न जाने कितने महापुरुष इस धरती पर आए और आकर अपनी रचना रचकर चले गये, उनके अनुभव और अलौकिक ज्ञान से तरह-तरह की इन अक्षरों से रचना बनी और उनको पढ़-लिखकर न जाने कितने लोग जज, कलेक्टर, डॉक्टर, वकील और ना-ना प्रकार की डिग्रीवाले बने और बनते रहेंगे , यह सब अक्षरों की ही देंन है ।
   
  मित्रो, चौधरी अक्षर विज्ञान भारत की एक ऐसी अनोखी विज्ञान है जिसमें हिन्दी के अक्षरों द्वारा विधि के विधान का कुछ रहस्य निकाला गया है ऐसा रहस्य जो अबसे पहले न कभी किसी ने सुना होगा और न कहीं पढा होगा ।
    चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में ज्योतिष की जानकारी के अलावा इन्सान को ऐसे-ऐसे ज्ञान प्राप्त होंगे जो उसके जीवन के लिए बहुत ही मुल्यवान एवं ज्ञानवर्धक साबित होंगे, 
चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में दी गयीं जानकारियों द्वारा इन्सान अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान  कर सकता है , 
इस पुस्तक में दीए हुए अक्षर ज्ञान के द्वारा , मानव अपनी समाज को गरीबी, दु:ख-दारिद्र पुत्रहींन, नि-संतान जेसे महा योगो से बिना किसी आडंबर के बचा सकता है इसके अलावा घर-संसार में होनेवाले लड़ाई झगड़े तलाक जेसी समश्याओं का आसानी से समाधान कर सकता है, मानव जीवन में ऐसी ना जानें कितनी समश्यें हैं जिनके  चक्कर में आकर इंसान आपने जीवन को नर्क के समान बना लेता है ,ऐसे संकटों में आकर कोई इंसान हत्या कर देता है तो कोई आत्म हत्या करता है ।
     मित्रो, संसार में समस्यें बहुत हैं मगर समाधान भी हैं जैसे कि वास्तु दोष, दिशा जन्मजातदोष, जन्म भूमि दोष, कर्म-भूमि दोष, विवाह दोष, पु्त्र दोष, नारी दोष,गाँव दोष, स्वर दोष ऐसे हजारों दोषों इंसान  का  संसार से सर्वनाश करने के लिए ही अक्षर  विज्ञान  की पुस्तक का निर्माण किया गया है, अक्षरज्ञान और मानव जीवन पर ही आधारित है हमें पूरा यकीन हैं कि यह पुस्तक समस्त संसार में रहनेवाले मानवों एवं जीवों के हित में साबित होगी।
     चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक में दिये गये अदभुत अक्षरज्ञान से देश एवं समाज को काफ़ी लाभ होगा जैसेकि देश में से अपराध, अन्याय, हत्या, आत्महत्या, लूट-पाट, झगड़े, तलाक इत्यादि कम होंगे और वृद्ध-आश्रमों में बढ़नेवाली वृद्धों की संख्या कम होगी और नारी निकेतन में बढ़नेवाली महिलाओं की संख्या को कम करने में यह पुस्तक के लेख कामयाब होगे , इस के अतिरिक्त बच्चों को अनाथ होने से एवं बच्चों को फ़ेल होंने से और कुपोषण का शिकार बनने से रोकते हुए मानव जीवन को स्वच्छ बनाने में इस पुस्तक के लेख कामयाब होगे  
          चौधरी अक्षर विज्ञान की पुस्तक को पढ़ने के बाद इन्सान अन्धश्रद्धा, अन्धविश्वाश का शिकार नहीं होगा, क्योंकि ब्रह्माण्ड की समस्त अक्षर शक्‍ति एवं ध्वनि की शक्‍तियों द्वारा इस पुस्तक का निर्माण हुआ है। ब्रह्मज्ञान और आत्मज्ञान के  द्वारा की गई प्रकाशित पुस्तक ध्वनि- अक्षर एवं मानवों की वह सच्चाई को साबित करेगी जिसके कारण इन्सान ना-ना प्रकार के दु:ख पाता है और अक्षरों के दुश्प्रभाव के कारण इंसान आर्थिक एवं मानसिक तनाव में आकर  अपने जीवन को नरक के समान बना लेता है।
  मित्रो, सतयुग से लेकर कलयुग तक न जाने कितने महापुरुष इस धरती पर आए और आकर अपनी रचना रचकर चले गये, उनके अनुभव और अलौकिक ज्ञान से तरह-तरह की इन अक्षरों से रचना बनी और उनको पढ़-लिखकर न जाने कितने लोग जज, कलेक्टर, डॉक्टर, वकील और ना-ना प्रकार की डिग्रीवाले बने और बनते रहेंगे , यह सब अक्षरों की ही देंन है ।
   इन अक्षरों के द्वारा न जानें कितने ग्रन्थों का कथन हुआ और हर एक ग्रन्थ मानव जीवन के लिए बहुत ही मुल्यवान एवं ज्ञानवर्धक साबित हुआ मगर अफ़सोस अक्षरों की बहुत सी सच्चाई छुपी रही, अक्षरों के शोधकर्ताओं ने भी अक्षरों के विषय की बहुत सी जानकारियाँ संसार को दीं मगर हमें जो इन अक्षरों में पाया है उस सच्चाई को हम आपके सामने चौधरी अक्षर ज्योतिष विज्ञान की पुस्तक के रुप में उपस्थित कर रहे हैं।
   चौधरी अक्षर ज्योतिष विज्ञान की पुस्तक में दिये गये अक्षरज्ञान को दर्शाने में या शब्दों में या किसी प्रकार की वाक्य रचना में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो हम क्षमापार्थी हैं, हमारी भूलों को सुधारते हुए हमें मार्गदर्शन दें, और अगर आपके पास अक्षरों से संबंधित कोई जानकारी है तो आप हमसे संपर्क करें या अपनी पुस्तक खुद बाहर निकालकर  मानव जीवन के हितेच्छु बनें।
मित्रो,  चौधरी अक्षर ज्योतिष की पुस्तक का निर्माण देश के हितको ध्यान में रखते हुए और मानव समाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है और मानव जीवन से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है
  आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप इस अक्षर विज्ञान लेखों को एवं पुस्तक को बहुत ही ध्यानपूर्वक एवं शांती से पढ़ें , आगर पुस्तक दी हुई जानकारी आपकी समझ में नही आ रही है तो गुगल , बिलोगर, फ़ेसबुक एवं याहू पर प्राप्त हो जायेगी और आप हमसे भी सलाह ले सकते  है ।
                  मित्रो यह पुस्तक सभी धर्मों को ध्यान में रखकर बनाई गई है
 संसार का कोई भी व्यक्ति अपने नाम आनेवाले अक्षरों द्वारा और अपने परिवार के नाम में आनेवाले अक्षरों द्वारा अपने जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकता है और अगर जीवन किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे पुस्तक में दी हुई जानकारियों द्वारा खद ही दुर कर सकता है समस्या चाहे  आर्थिक हो या मासिक हो या फ़िर ज्योतिष से संबंधित हो जैसेकि मकानदोष वास्तुदोष, दिशादोष, भुमिदोष, जन्मभुमिदोष,  कर्मभुमिदोष, या फ़िर देवदोष हो, चाहे पित्रुदोष हो,या मानवदोष हो समाधान हर समस्या का अक्षरों में छुपा हुआ है, इसके अतिरिक्त परिवार से संबंधित समस्याओं का समाधान भी पुस्तक के अन्दर है जैसेकि विवाहदोष, नारीदोष, पुत्रदोष इन सभी दोषों को दुर करते हुए यह पुस्तक आपके घर को नि-संतान रहने से बचाते हुए बच्चो को कुपोसण का शिकार बनने से रोकेगी , इस अतिरिक्त बच्चों की पढाई नोंकरी बिजनेस से संबंधित समस्याओं का समाधान करते हुए आपके परिवार को खुशहाल बनाएगी ।  
     }{  संसार के सर्वपरिवार से संबंधित  चौधरी अक्षर ज्योतिष विज्ञान }{

हर हप्ते नई जानकारी प्राप्त करें 


खाली जगह में नाम लिखें
पहले अपना नाम …..............और आपकी उम्र { }
पिता का नाम .................. और उम्र { }
माता का नाम ….....................और उम्र { }
पत्नि का नाम............................और उम्र { }
आपके पुत्रों के नाम ….............और उम्र { }
आपके घर का नाम …...............
कौन सी सालमें खरीदा था या बनाया था …..
आपके गाँव या शहर का नाम …...................................
आपके जिलें का नाम …..............................
आपके प्रांत का नाम …...............................
देश का नाम........................................
आपका फ़ोन न.............................
मोबाइल न, 91..............................
इ-मेल पता..........

चौधरी अक्षर ज्योतिष विज्ञान इन सभी चीजों पर आधारित है
  ब्रह्म ध्वनि 
  भू-मडलध्वनि
 प्राणवायुध्वनि
 जीवध्वनि
  ब्रह्मबाणी 
 आकाश बाणी
  ब्रह्मशक्ति
 दिव्यशक्ति 
 आदिशक्ति
 जीवशक्ति
ब्रह्मज्ञान
दिव्यज्ञान
स्वर साधना 
इन्द्रि साधना
नेत्र साधना
योग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें